LIVE BROADCAST FROM JAMBUDWEEP, HASTINAPUR

Tuesday, April 27, 2010

भगवान् महावीर का सन्मति नामकैसे पडा?

महानुभावों! भगवान् महावीर जब शिशु अवस्था में एक दिन कुण्डलपुर के नन्द्यावर्त महल में पालना झूल रहेंथे, तब एक दिन आकाश मार्ग से दो चारण रिद्धि धारी मुनिराज वहां गएमहावीर को देखते ही उनके मन की शंका का समाधान हो गया , अतः उन्होंने तीर्थंकर शिशु का नाम रख दिया- सन्मति
उन सन्मति भगवान् के दर्शन से सभी को अच्छी बुद्धि प्राप्त होती है
आर्यिका चंदनामती

Friday, January 15, 2010

Thursday, January 14, 2010

तीर्थ हस्तिनापुर की महिमा

भगवान् शांतिनाथ का जन्म हस्तिनापुर में हुआ थाऔर उन्होंने चक्रवर्ती बन कर यहीं छः खंड का राज्य संचालित किया थापुनः सम्पूर्ण राज्य वैभव का त्याग करके जैनेश्वरी दीक्षा धारण की और तपस्या करके केवलज्ञान प्राप्त कियाआयु के अंत में समस्त कर्मों को नष्ट करके सम्मेद शिखर पर्वत से मोक्ष प्राप्त किया
उन प्रभु शांतिनाथ की ३१ फिट उत्तुंग प्रतिमा जम्बूद्वीप- हस्तिनापुर में विराजमान हुई हैं, उनके दर्शन करके पुण्य का अर्जन करें
गणिनी ज्ञानमती
जम्बूद्वीप- हस्तिनापुर

Friday, December 18, 2009

अमूल्य वचन

जैसे जड़ के बिना वृक्ष नही टिक सकता है पृथ्वी पर।
नही नींव के बिना बना सकता कोई मंजिल सुंदर॥
वैसे ही बिन धर्म के यह नर मानव नही बन सकता है।
यदि धारण कर ले तो नर क्या नारायण बन सकता है॥
आर्यिका चंद्नामती
जम्बूद्वीप- हस्तिनापुर

Thursday, December 10, 2009

अमूल्य वचन

मनुष्य ज्ञान दान से अर्थात शास्त्रों के दान से या विद्या के दान से ज्ञानवान होता हैअभय दान देने से निर्भय हो जाता
हैआहार दान देने से हमेशा सुखी रहता है और औषधि दान के देने से हमेशा निरोग रहता है
गणिनी ज्ञानमती माताजी
जम्बूद्वीप- हस्तिनापुर
भगवान् पार्श्व नाथ का 2८८६वा जन्म कल्याणक महोत्सव पौष कृष्ण एकादशी -१२ दिसंबर २००९ को आप सभी लोग धूम- धाम से मनाएं ,यही मंगल प्रेरणा है।
गणिनी ज्ञानमती माताजी
जम्बूद्वीप- हस्तिनापुर [भारत ]

Tuesday, December 8, 2009

A Story of Greatness of Namokar Mantra

Once upon a time Prince Jivandhar recited Namokar Mantra to a dying dog and and due to its effect the dog became a heavenly deity called Sudarshan Yakshendra.
Drom there He came down to Jivadhar and greeted him with much respect.
AISO PANCH NAMOKARO,SAVVA PAVAPPANAASANO.
MANGALAANAM CHA SAVVESIM,PADHAMAM HAVAI MANGALAM.
tHE MEANING OF THE ABOVE VARSE IS THAT RECITING OF THE Namokar Mantra destroys all evil-effects and this Mantra is supreme in auspicious.
Ganinee Gyanmati Mataji
JAMBUDWEEP-HASTINAPUR[MEERUT-U.P.]INDIA